Short NewsNewsस्थानीय खबर

वेद सेन समाज के खुशाल सोलंकी सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित

निर्वतमान अध्यक्ष घीसूलाल सोलंकी ने सौपा कार्यभार

वेद नाई गोडवाड सेन समाज के त्रिवार्षिक चुनाव देसूरी रोड स्थित नाइयो की बगेची में तेरह गांवो के सेन बंधुओ की उपस्थिति में संपन्न हुए।

वेद नाई सेन समाज के श्यामलाल सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि सादड़ी में वेद नाई गोडवाड सेन समाज बगेची में तेरह गांवो से पधारे हुए समाज बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में त्रैवार्षिक चुनाव आयोजित हुए। चुनाव में सर्व सम्मति से फालना के खुशाल सोलंकी को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वासित किया गया। वही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उपविजेता गोडवाड टाईगर टीम को मोमेंटो देकर गोडवाड सेन समाज ने सम्मानित किया।


यह भी पढ़े   दिव्यांगना वैष्णव जिला स्तर पर प्रियागना वैष्णव उपखंड स्तर पर सम्मानित


इस दौरान सुरेश सेन सादड़ी, नारायणलाल सेन, जुगराज, हीरालाल, चांदमल सेन, कांतिलाल, रवि सेन, प्रदीप सेन, प्रकाश सेन, विजय सेन, श्यामलाल सेन, अगरचंद सेन सेवाड़ी, ललित सेन सेवाड़ी, सुरेश सेन, तरुण सेन, पारसमल सेन, प्रदीप सेन मुंडारा, मनोहरलाल, सत्यनारायण सेन देसूरी, राजू सेन, जुगल सेन, गोविंद सेन, बबलू सेन, विनोद सेन, जगदीश सेन शिवगंज सहित सैकड़ों वेद नाई गोडवाड सेन समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।


यह टॉप खबर भी पढ़े    सादड़ी में 75वें गणतंत्र दिवस पर आजाद मैदान में हुआ नगरस्तरीय समारोह, पीटी परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ प्रतिभाओं का सम्मान


 

One Comment

  1. Just want to say your article is as amazing. The clearness in your post is simply spectacular and i can assume you are knowledgeable in this subject. Well along with your permission let me to seize your feed to stay updated with forthcoming post. Thank you a million and please keep up the gratifying work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button