वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की सफलता को लेकर धनबाद कांग्रेस द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

टुण्डी — दीपक पाण्डेय –धनबाद कांग्रेस के तत्वावधान में आज सोमवार को प्रखंडों के सभी अध्यक्षों के साथ जिले के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की सफलता को लेकर वर्जुअल बैठक आयोजित किया जिसमें,सभी प्रखंडों से आएं अध्यक्षों ने अपनी अपनी प्रगति रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौंपा।बतातें चलें कि आलाकमान के निर्देश पर इन दिनों हर पूरे धनबाद जिले में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक प्रखंडों से करीब पच्चीस हजार हस्ताक्षर युक्त आवेदन धनबाद जिलाध्यक्ष को सौंपा जाना है। बैठक के दौरान पहली बार भाग ले रहे पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर धनबाद जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।














