उत्तर प्रदेशShort News
शंकरगढ़ के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार पिंटू सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त की शोक संवेदना
मीडिया जगत में शोक की लहर
विजय शुक्ला की रिपोर्ट
बीते दिनों सड़क हादसे में घायल पत्रकार राजेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह की इलाज के दौरान मौत होने से मीडिया जगत में शोक की लहर है इसी के मद्देनजर शंकरगढ़ के पत्रकारों ने ब्लॉक शंकरगढ़ परिसर में एक आवश्यक बैठक कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना प्रकट की।
पिंटू सिंह का आकस्मिक निधन हो जाने से मीडिया जगत में जो क्षति हुई है उसकी भरपाई का कर पाना मुश्किल है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की संबल प्रदान करें। इस अवसर पर पत्रकार राजदेव द्विवेदी, आलोक गुप्ता, लवलेश द्विवेदी, रिवेन्द्र सिंह उर्फ रवि, फूल कुमार, सोनू तिवारी मौजूद रहे।
पत्रकार पिंटू सिंह की कल हृदय गति रुक जाने के कारण उनका देहांत हो गया था जिसके चलते तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे की दुर्घटना एक साजिश थी या फिर कुछ और जिसके चलते पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर जांच की अपील की गई