शक्ति उपकेन्द्र टुण्डी में आधी रात डकैतों का तांडव बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम

- टुण्डी
टुण्डी मुख्यालय से सटे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के टुण्डी शक्ति उपकेन्द्र में मंगलवार की आधी रात हथियार बंद डकैतों द्वारा भारी तांडव मचाया जब सायरन बजा तो भाग खड़े हुए डकैतों का दल नहीं तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
A.T.P. मशीन का ताला तोड़ने का असफल प्रयास डकैतों द्वारा किया गया पहले दैनिक कर्मी तेजलाल गोप और आशुतोष कुमार जायसवाल को अपने कब्जे में लेकर क़रीब दो घंटों तक लूटपाट किया डकैतों ने तेजलाल गोप का निजी वाहन से पांच बैटरियां जबकि आशुतोष कुमार जायसवाल से करीब पचास हजार रुपए का मोबाइल फोन तथा चैन और पावर हाउस में रखें स्क्रैप बैटरियां समेत कई अन्य सामान में हाथ साफ किया इस दौरान जब डकैतों द्वारा बैटरियां को खोल रहे थे तभी अचानक सायरन बजने लगा जिससे घबराकर सभी डकैत मौके से भाग खड़े हुए।
रिवाल्वर की नौंक पर मचाएं लूटपाट
ज्ञात हो कि घटना के वक्त दोनों दैनिक कर्मी पावर हाउस में आराम कर रहे थे तभी एक निजी वाहन से करीब दस की संख्या में डकैत घटना को अंजाम देने पहुंचे और अचानक तांडव मचाने लगे डकैतों ने रिवाल्वर चमकाते हुए दोनों कर्मियों को डराया धमकाया और खटिया में बांध दिया इसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय थाना टुण्डी को सुचित कर पूरी आपबीती बताई टुण्डी पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल में जुट गई है इस तरह की घटना से पूरा क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है।डरे सहमें लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।