लोकसभा चुनाव 2024SCHOOL
विद्यार्थी संकल्प पत्र भर कर अभिभावको से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कर रहे प्रेरित
सादड़ी 6अप्रेल।
चुनाव का पर्व देश का गर्व मान कर जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर स्वीप अभियान के तहत विद्यालय स्टाफ आनलाइन संकल्प लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर शत प्रतिशत मतदान करने का निश्चय कर रहे हैं तो विद्यार्थी भी संकल्प पत्र भर कर अपने माता-पिता व परिवार जनों को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं अभिभावक व आमजन मतदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राउप्रावि नं 2, राउप्रावि बावरियो का झूपा, राउप्रावि सेवटो का बेरा, आदर्श विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, विनायक पब्लिक स्कूल,द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, अक्सर लर्नर्स एकेडमी,द स्कूल आफ इग्नाइटेड मांइंडस, बैथनी मिशन स्कूल समेत समस्त सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयो के स्टाफ ने आनलाइन शपथ लेकर मतदान करने का संकल्प लिया तो विद्यार्थियों ने संकल्प पत्र भर कर अपने माता-पिता व परिजनों को मतदान दिवस पर मतदान करने का संकल्प दोहराया।
स्वीप अभियान के तहत रंगोली, मेहंदी तथा अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बीएलओ पर्यवेक्षक कन्हैयालाल, नरेंद्र राठौड़, शांति लाल , होशियार सिंह ,सुरेंद्र सिंह,युव राज गौड, रविन्द्र चौधरी समेत समस्त बीएलओ व संस्था प्रधानों का भी सहयोग मिला।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई जानी है ताकि मतदान दिवस 26अप्रेल को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़े –
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों से की चर्चा
लोकसभा चुनाव-2024 सामान्य पर्यवेक्षकों ने किया नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभासिह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं के लिये दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त के निर्देश पर राजकीय कार्यालयों में एक साथ निरीक्षण के लिए पहुंची गठित टीमें
I’m curious to find out what blog platform you have been utilizing? I’m having some minor security problems with my latest blog and I’d like to find something more risk-free. Do you have any suggestions?