Short NewsNews

शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में रखा मौन

शहीद दिवस पर स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।

  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने पुष्पार्पण किया।

कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने रामधुनी के बाद रघुपति राघव राजा राम तथा वैष्णव जन तो तेने कहिए जैसे समधुर भजन प्रस्तुत किए। इसके उपरांत प्रकाश शिशोदिया के निर्देशन में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़े    देसूरी में वार्षिकोत्सव, पुरूस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

इस शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, वीरमराम चौधरी, मनीषा सोलंकी, गजेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसी प्रकार नगर के अन्य सभी सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों में भी शहीद दिवस मनाया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रुप में मनाया जाता है और प्रातः 11बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button