Short Newsशाहपुरा न्यूज
शाहपुरा में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत कोटड़ी प्रधान, जिला प्रभारी ने किया पौधारोपण
शाहपुरा
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
शाहपुरा मे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज जहाजपुर – देवली रोड किनारे छायादार व फलदार पौधो का पौधारोपण किया।
जिसमे कार्यक्रम जिला प्रभारी भरत सिंह राठौड़ ,कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ,शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक चेतन वैष्णव आदि ने देवली रोड पर पौधारोपण किया।
यह भी पढ़े भाजयुमो द्वारा कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि आज कहा ओर कब पढ़ें पूरी खबर
राठौड़ ने उपस्थित सभी युवा साथियों से व कार्यकर्ताओं से एक पेड़ अपने माँ के नाम लगाने का निवेदन किया इस शुभ अवसर पर मुकेश माली, रामस्वरूप धाकड़, राजेंद्र धाकड़, कैलाश धाकड़, शोभाराम धाकड़, सोनू माली, संतोष माली, गोरु गुर्जर, बाजी धाकड़, अंकित धाकड़, मोहन धाकड़, संदीप कुमार लक्ष्कार, नारायण सिंह, शैतान सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।