शाहपुरा में एस.के. फाइनेंस लिमिटेड (SME) शाखा का उद्घाटन

- लुनिया टाईम्स बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
शाहपुरा में एस.के. फाइनेंस लिमिटेड (SME) शाखा का उद्घाटन हुआ। यह शाखा प्लॉट नंबर 102, फर्स्ट फ्लोर, शारदा कॉम्प्लेक्स, सिंधी कॉलोनी, शाहपुरा में स्थित है। उद्घाटन समारोह में जोनल हेड आशीष मिश्रा, जोनल हेड क्रेडिट विकास गुप्ता, स्टेट हेड रोहित शर्मा, स्टेट हेड क्रेडिट अशोक शर्मा, क्लस्टर मैनेजर विकास माहेश्वरी, एरिया हेड शोभा लाल कुमावत, एरिया क्रेडिट मैनेजर विजेंद्र सिंह, ब्रांच मैनेजर श्रवण गुर्जर, मोनू गाडरी और क्रेडिट मैनेजर राघवेंद्र सलारपुरिया, चैन सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना व रिबन काटने के साथ हुई। ब्रांच सेल्स ऑफिसर महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि अब कंपनी ग्रामीण इलाकों में आसान होम-लोन सुविधा उपलब्ध करवा रही है। कम कागजी कार्यवाही और कम ब्याज दरों के साथ यह सुविधा आमजन के “अपने घर के सपने को साकार” करने में मददगार होगी।
इस अवसर पर एस.के. फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक श्रवण गुर्जर, मोनू गाडरी, क्रेडिट मैनेजर राघवेंद्र सलारपुरिया, चैन सिंह, सेल्स ऑफिसर कैलाश कुमावत, अशोक खटीक, कपिल पाराशर, भागचंद कुमावत, पिंटू खटीक सहित शाहपुरा शहर की विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से जुड़े कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
One Comment