शाहपुरा में फसल खराबे की बीमा राशि के भुगतान के लिये किसानों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
- बनेड़ा
शाहपुरा जिले क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है।
जिसकी वजह से फसलों भी भारी नुकसान हुआ है। किसान नेता भेरूलाल गाडरी की अगुवाई में किसानों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। जिसमें बताया गया की अतिवृष्टि की वजह से जल भराव से फसलों में काफी नुकसान हुआ है। जिनका शीघ्र आकलन करवा कर गिरदावरी कराई जाए, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की मुआवजा राशि भी समय पर प्राप्त हो।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार बीमा कंपनियों को पाबंद करें कि किसानों के हुए नुकसान के बीमा क्लेम की राशि का भुगतान समय पर किया जा सके। जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा, सरपंच भगवत सिंह राणावत, राम अवतार आचार्य,महावीर प्रसाद आचार्य, रामगोपाल मीणा,शांतिलाल भील, छोटू लाल बेरवा, नरू लाल भील, सुखदेव दास सहित कई किसान मौजूद रहें।