शाहपुरा में फाइनेंस कंपनी से युवाओं ने होली के रंगों में सरोबार होकर जमकर थिरके

लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा – परमेश्वर दमामी। शाहपुरा में फाइनेंस कम्पनियों से जुड़े युवाओ ने होली के पर्व को साथी कर्मचारियों के साथ अनोखे अंदाज में मनाया। लगातार तीन दिन छुट्टी होने के कारण रंगोत्सव पूर्व ही सभी फाइनेंस कंपनी से जुड़े कर्मचारियों ने रंगोत्सव मना लिया।
वहीं राधे -कृष्ण के भजनों पर जमकर झुमे इसके बाद वे धरतीं देवरा मंदिर पहुंचे, जहां प्रदेश की सुख-शांति की कामना की भक्तों का अभिवादन किया और उपस्थित सभी भक्तों को होली की शुभकामनाएं दीं। सेन्ट्रम हाऊसिग फाइनेंस लिमिटेड, वंडर होम फाइनेंस लिमिटेड, आधार हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इंडिया सेल्टर, काबिल सहित सभी हाऊसिंग कम्पनियो के कर्मचारियों ने ने शांति प्लाजा कॉम्लेक्स परिसर में फूलों की होली खेली, और साथी कर्मचारियों के साथ रंगों के इस पर्व का आनंद उठाया। पहली बार ऐसा देखने को मिला जब कोई फाइनेंस कम्पनियों से जुड़े कर्मचारियों ने इस तरह होली के उत्सव में शामिल हुए।इस दौरान डीजे म्यूजिक पार्टी की खुब धुम मची। वहीं सभी साथियों सहित लोगों के साथ ताल से ताल मिलाई।