News
शिक्षकों ने की शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् जिला शाखा पाली ने जिले में कडाके की सर्दी के बढ़ते प्रकोप, शीतलहर का असर बढने के मध्य नजर जिले में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग की हैं।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाडा मुंडारा, पाली जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, जिला मंत्री शैतान सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ महिला जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय, बाली ब्लॉक अध्यक्ष कलाराम सोलंकी, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कवाडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वछेटा, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश प्रजापत , सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा सहित संघ के पदाधिकारी प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद दवे, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, हरिश हिंगड, गजेंद्र सिंह सिसोदिया ललित बोस, नरेंद्र बोहरा, यशपाल सिंह करनोत सहित संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने विधार्थियों के स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुये जिला कलेक्टर से पाली जिले में भी अन्य जिलों की तरह शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग की हैं।