Breaking News
शिक्षा मंत्री दिलावर गुरूवार को रहेंगे पाली दौरे पर
पाली/सुमेरपुर । शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर जिले की एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिक्षा मंत्री दिलावर गुरूवार को प्रातः 11 बजे सोडावास शनिधाम गौशाला उद्घाटन एवं अतिथियों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे अपराहं 12ः25 बजे गौशाला का भूमि पूजन करेंगे तथा अपराहं 1ः30 बजे एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री दिलावर सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे रात्रि 8 बजे पाली से कोटा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।