EDUCATIONSCHOOL

शिक्षा सप्ताह के तहत स्पोर्ट्स डे पर विद्यार्थियों ने स्वदेशी खेलों का आनंद

सादड़ी

भायंदर री वात का विमोचन सुरेन्द्र सिंह जडेजा 

शिक्षा सप्ताह के तहत स्पोर्ट्स डे पर स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में कबड्डी खो-खो शतरंज कैरम सतोलिया आदि स्वदेशी खेलों का आनंद लिया।

शिक्षा सप्ताह प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्वदेशी खेलों की जानकारी दी। माली ने कहा कि खेलों से अन्नमयकोश, प्राणमय कोश,मनोमय कोश विज्ञान मय कोश व आनंदमय कोश का विकास होता है। मधु गोस्वामी मनीषा ओझा ने खेलों की विशेषताएं व नियमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। तत्पश्चात वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में कबड्डी खो-खो शतरंज कैरम सतोलिया, मारदडी,लंगड़ी दौड़ आदि स्वदेशी खेल खेलते हुए खेल भावना का प्रदर्शन किया व आनंद लिया।

इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी कन्हैयालाल महावीर प्रसाद वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इस अवसर पर विद्यार्थियों को एनसीईआरटी द्वारा तैयार खेल पुराने ढंग निराले हैंडबुक पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। शिशोदिया ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के तहत आज कल्चरल डे आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा में संस्था प्रधान श्री राम शर्मा के सानिध्य में, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागी बावड़ी में ओमप्रकाश वर्मा के सानिध्य में तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का अरट में लहरी राम मीना के सानिध्य में विद्यार्थियों ने पारंपरिक स्वदेशी खेलों का लुत्फ उठाकर स्पोर्ट्स डे मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button