Short News
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी 8 फरवरी को आएंगे शाहपुरा

- बनेड़ा
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी 8 फरवरी को एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
युवा समाज सेवी नरेंद्र सिंह कानावत ठि.लाम्बा ने बताया कि शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी 8 फरवरी शनिवार को शाहपुरा में रजवाड़ी परिधान नामक प्रतिष्ठान की ओपनिंग में शामिल होने के क्रांतिकारी नगरी शाहपुरा में पधारे रहे जिनका कलिंजरी गेट पर होगा भव्य स्वागत ,कलिंजरी गेट से गर्ल्स स्कूल तक निकलेगा रोड शो ,गर्ल्स स्कूल के सामने रजवाड़ी परिधान निजी प्रतिष्ठान (पंचरत्ना मार्केट) का उदघाटन करेंगे पश्चात पंचरत्ना मार्केट में ही आम सभा को संबोधित करेंगे साथ ही राजपूत समाज एवं अन्य समाज के प्रतिनिधियों द्वारा शिव विधायक का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। कानावत ने अधिकाधिक संख्या में पधारकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपिल की ।