Breaking News
शॉर्ट सर्किट होने से टेंपो में लगी आग
थाना हल्का क्षेत्र के गांव बिराटिया कला टोल प्लाजा पर एक टाटा ace टेम्पू नंबर RJ19GC1509 का
चालक सुनील भाकरोट पुत्र रामजीलाल जाती जांगिड़ उम्र 52 साल निवासी ब्यावर जोधपुर से पुराना टेम्पू खरीद कर ब्यावर ले जा रहा था की बिराटिया कला टोल प्लाजा पर शार्ट शर्किट होने से टेम्पो में आग लग गई। जिसकी सुचना थाने पर मिली उक्त सुचना पर hc रुघाराम 728 मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर अग्नि सम्मन की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया मौके शांति है आग से कोई जन हानि नहीं हुई।