शोएब खान और महेंद्र बैरवा का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय नेटबाल प्रतियोगिता में चयन
भीलवाड़ा के बनेड़ा महाविद्यालय के छात्रों शोएब खान और महेंद्र बैरवा ने खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय नेटबाल प्रतियोगिता (जयपुर) के लिए चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
बनेड़ा महाविद्यालय की टीम ने भीलवाड़ा महिला आश्रम महाविद्यालय में 12 से 14 दिसंबर 2024 तक आयोजित अंतर महाविद्यालय नेटबाल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शोएब और महेंद्र का चयन हुआ।दोनों खिलाड़ी अब 3 से 5 जनवरी 2025 तक जयपुर के ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय नेटबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
क्षेत्र में हर्ष का माहौल
बनेड़ा महाविद्यालय के इन खिलाड़ियों की सफलता पर स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। बनेड़ा नेटबाल अध्यक्ष भैरू सिंह राणावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सीसोदिया, और भीलवाड़ा वॉलीबॉल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी।
इसके अतिरिक्त ईगल क्रिकेट क्लब के सचिव महेंद्र सिंह राठौड़, नारायण आचार्य, परमेश्वर दमामी, आरिफ खान, राहुल सोनी, इलियास खान, अमन, सुमंत सिंह, महावीर माली, दीपु, किशन खटीक, और दामोदर सहित कई खेल प्रेमियों ने भी बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। शोएब और महेंद्र की इस सफलता ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत प्रस्तुत किया है।