Short NewsNews

श्रीमती हंजाबाई कूपाजी घांची इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव आयोजन

सादड़ी|  स्थानीय श्रीमती हंजाबाई कूपाजी घांची इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली तथ भामाशाह मांगी लाल ओटाजी घांची, भीमाराम चौधरी,सोहनलाल प्रजापत, पुखराज मीणा तथा मनरुप राम के सानिध्य में हुआ।

हंजाबाई कूपाजी घांची इंग्लिश मीडियम स्कूल में सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम संस्था प्रधान राजाराम चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय प्रतिवेदन पढ़ा।इस अवसर पर भगवती व दशरथदान के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाहो का बाहुमान किया। माली ने वार्षिकोत्सव को विद्यालय के लिए अपरिहार्य बताया तथा विद्यालय को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने का आह्वान किया। दशरथदान ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन रविन्द्र चौधरी ने किया। बीएड प्रशिक्षु राहुल, प्रकाश, सीमा ने वार्षिकोत्सव की व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर प्रबुद्ध जन व अभिभावक भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना है।

यह भी पढ़े    शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में रखा मौन

Back to top button