Short News
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोठार में शास्त्रीय विधि से हवन यज्ञ
पाली जिले के बाली उपखण्ड क्षेत्र के कोठार गांव में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर शास्त्रीय विधि से हवन कार्यक्रम आयोजित हुए.
देखे वीडियो
कोठार के ग्रामीणों ने बताया की सैकड़ो रामभक्तो बलिदान और 500 वर्षो के संघर्ष के बाद श्री राम लला अपने अयोध्या स्थित जन्मभूमि स्थान पर विराजमान हो रहे है, भारत वर्ष सहित पूरी दुनिया की निगाहे इस वक्त भारत देश के अयोध्या पर टिकी हुई है. हमारा सौभाग्य है की यह अवसर जीवन काल में आया है.
ग्रामीणों ने बताया की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्पूर्ण कोठार वासियो ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ नित्य प्रभात फेरी और भजन कीर्तन कर रामराज्य की अनुभूति करते हुए आनंद उठाया है. कोठार ग्रामीणों ने बताया की श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव में दो हवन में 8 यजमानों के साथ पंडित जी ने यज्ञ संपन कराया।