श्री प्रताप विद्या निकेतन सरदार नगर की अंजुम बानू का टेबल टेनिस में राज्य स्तर के लिए हुआ चयन
- बनेड़ा
वहीं अभिमन्यु कुमावत 16 वी 17 वर्षीय जिलास्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में दुसरे स्थान पर रहे
चन्द्रकांता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा सम्पन्न हुई 17 वर्षीय छात्र वर्ग 68 वी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्री प्रताप विद्या निकेतन सरदार नगर के छात्र अभिमन्यु कुमावत पिता सीता राम कुमावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
वहीं कोदिया मॉडल स्कूल कोटड़ी में हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री प्रताप विद्या निकेतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।और एक छात्रा अंजुम बानू पिता चांद खां पिनारा ने पोजीशन जमाते हुए अपनी जगह राज्य स्तर के लिए बनाई। प्रतियोगिता में भाग लिए सभी बच्चों का श्रीप्रताप विधा निकेतन विद्यालय सरदार नगर में मैनेजर अर्जुन सिंह सिसोदिया के सानिध्य में पारितोषिकों से सम्मानित किया गया । शारीरिक शिक्षक महावीर तेली (तेनु) ने बताया कि अंजुम बानू हनुमानगढ़ में 17/09/2024 से 23/09 / 2024 तक होने वाली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।