भीलवाड़ा न्यूज

श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के संतो का सत्संग सम्पन्न

मनाया फागोत्सव, राधा कृष्ण व संतो के संग खेली फूलो की होली

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

भीलवाड़ा/पेसवानी।  स्थानीय स्मृति वन के सामने हरणी महादेव रोड पर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम मे सत्संग व फागोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

श्री प्रेम प्रकाश सेवा मंडल भीलवाड़ा के परमानंद गुरनानी ने बताया कि इस कार्यक्रम मे श्री प्रेम प्रकाश आश्रम हरिद्वार के संत हिमांशु जी एवं कानपुर के संत भोलाराम जी सहित स्थानीय संत झामन दास जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। संत भोलाराम एवं संत हिमांशु ने अपने प्रवचन में विभिन्न प्रसंग के माध्यम से सतगुरुओ की महिमा एवं चमत्कारो का वर्णन किया। उन्होंने भजन ऐ मेरे मन चल तू अमरापुर दरबार प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुरू की शरण में आकर मनुष्य को सभी प्रकार के आत्मिक सुख की अनुभूति होती है।

संत झामन दास ने भजन जब से मिली शरण तब से मेरे दिन बदल गये प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुरू के शरणागत होने से जीवन मे नवीन रोशनी प्राप्त होती है। फागोत्सव के अवसर पर नन्हे बालकों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया तथा संतों ने राधा कृष्ण के निश्चल प्रेम की व्याख्या की। संतो के संग होली पिया परम प्याला, आज ब्रज मे होली रे रसिया, होली खेल रहे बांके बिहारी भजनो की मधुर धुनो पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे। सभी श्रद्धालु अनुयायियों ने संतो के सानिध्य मे फूलों की होली खेल फाग उत्सव का आनंद लिया।

इस अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश सेवा मंडल भीलवाड़ा के कन्हैया लाल रामवानी, निर्मला आहूजा, हरिकिशन टहलयानी, सतपाल गांधी, निर्मल चेलानी, वीरूमल पुरसानी, फतनदास लालवानी, किशोर गुरनानी, राजकुमार गुरनानी, सुभाष गुरनानी, संतोष जाजानी, राजकुमार दरयानी, राहुल, रजत परमानंदानी, पुरूषोत्तम परियानी, गोपाल नानकानी, गिरीश गांधी, गंगाराम पेशवानी, हीरालाल गुरनानी, ओम गुलाबानी, मोनू रामवानी, आसनदास लिमानी सहित अनेक गणमान्य व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश महिला मंडल ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। आरती एवं पल्लव के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button