श्री मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना का सामूहिक विवाह की तैयारी जोरों पर
आगामी 2 फरवरी बसंत पंचमी को होगा समाज का सामूहिक विवाह

सरूपगंज सिरोही माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
श्री मारू प्रजापत भीतरोट समाज समूह लग्न की तैयारी जोरों पर है। इसी को लेकर सरूपगंज कस्बे के स्थित रोहिड़ा रोड स्थित श्री अनूपदास महाराज की झोपड़ी में श्री मारू प्रजापत समूह लग्न सेवा समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामूहिक विवाह 22 फरवरी बसंत पंचमी के दिन होने जा रहा है।
समूह लग्न मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत सरूपगंज ने जानकारी दी कि रविवार को कार्यकारिणी अध्यक्ष भूराराम रोहिडा वाले ने बैठक की अध्यक्षता की बैठक में विवाह की आमंत्रण पत्रिका और विवाह लग्न समेत श्री मारू प्रजापत छात्रावास में की भूमि पर विवाह करने के लिए समतलीकरण करने का कार्य पर विचार विमर्श कर गहन चर्चा हुई। आगामी विवाह को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
इस मौके पर समाज के प्रधान संरक्षक मंछाराम भावरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष भूराराम रोहिडा, कोषाध्यक्ष ताराराम वासा, सह कोषाध्यक शंकरलाल, सचिन नारायणलाल प्रजापत, प्रवक्ता छोगालाल वासा, शंकरलाल काछोली, हेमंत रोहिड़ा अमृतलाल किवराली, कैलाश वाटेरा, बाबूलाल प्रजापत भावरी, रविशंकर, शंकरलाल रोहिड़ा, पनाराम धनारी, भोमाराम नितोड़ा, नारायणलाल धनारी और सुमेरपुर से अमृतलाल प्रजापत, शंकरलाल धनारी समेत काफी संख्या में समाज बंधु बैठक में उपस्थित रहे।