श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला की जिला स्तरीय मिटीग आज से

पाली। श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली सम्पूर्ण पाली जिला एवं जिले की आठों मंदिर समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त मीटिंग 17 मार्च सोमवार को दोपहर 2:15 बजे 72 फुट बालाजी के सामने शिक्षा समिति के निर्माणाधीन भवन यश्विपुरम् पर रखी गई है। शिक्षा समिति संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां एवं अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने बताया कि इस मीटिंग में श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति द्वारा 23 मार्च को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय “होली स्नेह मिलन 2025” कार्यक्रम की तैयारीयों बाबत सबकी सहमति से रूपरेखा तय कर अलग-अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारी सुपुर्द की जायेगी।
मंत्री ओमप्रकाश लूंजा ने बताया कि मिटीग की तैयारियो को लेकर श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति जेतारण, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति वायद, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति रोहट, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति गोड़वाड़ क्षैत्र जवाली, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति पाली, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति सोजत, श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति सोकला मोडभट्टा सोजत एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति समिति बिराठीया के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। मिटीग के पश्चात आगंतुक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए विश्वकर्मा प्रसादी भोजन की व्यवस्था की जायेगी।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की समिति संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां एवं अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने समिति पदाधिकारियों से अपील की है की सोमवार को 2:15 से आयोजित होने वाली मिटीग में अधिक से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेकर इस को सफल बनावे।