श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन देरासर संघ, भायंदर

विक्रम बी. राठोड़, मुंबई भायंदर निवासी, यह सूचित करते हैं कि पूज्य साध्वी महाराज साहेब का चातुर्मास मंगल प्रवेश दिनांक 2 जुलाई 2025, बुधवार को होने जा रहा है।
यह पावन अवसर भायंदर पश्चिम स्थित रत्नदीप-इंदिरा कॉम्प्लेक्स, 60 फीट रोड, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन देरासर संघ के उपाश्रय में संपन्न होगा। चातुर्मास के इस शुभारंभ पर बुधवार सुबह 7:00 बजे पूज्य साध्वीजी महाराज साहेब को श्री बावन जिनालय से वाजते-गाजते लाने की भव्य व्यवस्था की गई है।
यह चातुर्मास, 451 दीक्षा दानेश्वरी, परम पूज्य आचार्य भगवत श्री गुणरत्न सूरीश्वर महाराज साहेब के आजीवन अंतेवासी, परम पूज्य आचार्य भगवत श्री रश्मिरत्न सूरीश्वर महाराज साहेब की आज्ञानुवर्तिनी, प्रवर्तिनी परम पूज्य साध्वी पुण्यरेखा श्री महाराज साहेब की सुशिष्या, परम पूज्य साध्वी लावण्य रेखा श्री महाराज साहेब आदि ठाणा 3 द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। यह चातुर्मास रत्नदीप बिल्डिंग स्थित उपाश्रय में आयोजित होगा।
सभी श्रीसंघ के सदस्य इस अवसर पर सपरिवार पधारकर पूज्य साध्वीजी के चरणों में वंदन कर पुण्य के भागी बनें। हमारा सामूहिक संकल्प है – सबका साथ, संघ में विश्वास, प्रयास और विकास।
🔸 निमंत्रक: श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन देरासर संघ कमिटी, भायंदर