श्री श्रीयादे मंदिर में पांच दिवसीय मंगल गीतों का आयोजन 5 फरवरी से

सादड़ी। श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वावधान में इस वर्ष भी श्री श्रीयादे माता मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय मंगल गीतों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 फरवरी 2025, बुधवार से शुरू होकर 8 फरवरी 2025 और 10 फरवरी 2025, माघ शुक्ल तेरस तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्ति द्वारा मंगल गीत गाकर की जाएगी।
युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा तैयार की गई है। इस आयोजन में समाजबंधु, युवा, मातृशक्ति और बुजुर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
रूपरेखा तैयार करने के दौरान अध्यक्ष रमेश प्रजापत सहित छगन प्रजापत, मांगीलाल लूनिया, नारायण कपूकरा, रमेश कपूकरा, चेनाराम बोतोरिया, गोपाल लुणिया, सुरेश लुणिया, प्रमोद लुणिया, कैलाश मोरवाल, दिनेश कवाड़िया, मुकेश, मनीष, लक्ष्मण, गणपत और अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संगठन ने सभी समाजबंधुओं से इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है।