संगासनी में माँ-बेटी सम्मेलन: शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर

दिनांक 29 को संगासनी विद्यालय में ऑरेंज ट्री फाउंडेशन एवं कोरो इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणादायक माँ-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ऑरेंज ट्री फाउंडेशन की फ़ेलो चंदा ने किया, जो कोरो द्वारा संचालित ग्रासरूट लीडरशिप एंड ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (GLODP) की पूर्व फ़ेलो रह चुकी हैं।
इस विशेष सम्मेलन में गाँव की उन महिलाओं और बेटियों को आमंत्रित किया गया, जिन्हें वर्ष भर में शिक्षा से जोड़ा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच बरजुदेवी, पूर्व वार्ड पंच दाखूदेवी, शिक्षाविद् पियूष शर्मा (जोधपुर), SMC अध्यक्ष सलीम खा, समाजसेवी राजू भाई (सागासनी) सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके पश्चात शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों और उपलब्धियों पर चर्चा की गई। कई महिलाओं और लड़कियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों को संविधान की प्रस्तावना भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
फ़ेलो चंदा ने कार्यक्रम में साल भर के अपने कार्यकाल में महिलाओं में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया। ऑरेंज ट्री फाउंडेशन के संस्थापक अंकुर जी और पायल जी ने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। CORO की क्षेत्रीय समन्वयक अरुणा जी ने भी चंदा के प्रयासों की सराहना की और उन्हें गाँव स्तरीय नेतृत्व का प्रेरणास्त्रोत बताया।
मुख्य वक्ता पियूष शर्मा ने अपने संबोधन में बेटियों की शिक्षा और महिलाओं की भागीदारी को ग्रामीण भारत के उज्जवल भविष्य की कुंजी बताया। कार्यक्रम में मोगड़ा से प्रेरक संगीता और शिक्षक शैतान भी उपस्थित थे।