संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों का 6 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन जयपुर शहीद स्मारक पर
संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों का 6 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन जयपुर शहीद स्मारक पर करेंगे
प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने इसमें भाग लेने के लिए अधिक से अधिक पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों से जयपुर चलने का आह्वान किया।
संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षकों विद्यालय सहायको को नियमित करने की मांग को लेकर एवं सविदा सेवा नियम 2022 की अभी तक पूर्ण पालन करवाने को लेकर पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों का एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन शहीद स्मारक पर छह दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इसको लेकर संघ ने तैयारी कर ली है।
प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने बताया कि संघ की राज्य सरकार से संविदा कर्मियों को लंबे समय से संविदा सेवा नियम 2022 लागू करवाने व नियमित करने की मांग चल रही है, लेकिन इस और सरकार द्वारा अभी तक अपेक्षित कदम नहीं उठाया जा रहा है, इसलिए संविदा कर्मी मानसिक एवं आर्थिक परेशान हो रहे हैं।
संविदा कर्मी अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है बिलाडा ब्लाक व जोधपुर जिले से अधिक से अधिक पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों से जयपुर चलने का आह्वान किया है।