शाहपुरा न्यूज
सड़क पर पड़े पत्थर पर चढ़ने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो गंभीर घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम बनेड़ा-आगुचा मार्ग पर उदय सागर तालाब के निकट एक मोटरसाइकिल सड़क पर पड़े पत्थर पर चढ़कर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे मोटरसाइकिल सवार छोटा फुलिया निवासी प्रवीण पिता रामजस जाट उम्र 18 वर्ष, सुरेश पिता रामजस जाट उम्र 21 वर्ष गंभीर घायल हो गए। बनेड़ा 108 एंबुलेंस को सूचना पर पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया। बनेड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रेफर किया गया तथा 108 एंबुलेंस से पायलट पीसी कुमावत ने महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।