सत्र के दौरान सबसे अधिक जनहित मुद्दों को रखने वाले टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद रहे अव्वल
- टुंडी
झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विधानसभा सत्र में सबसे अधिक जनहित मुद्दों को रखने वाले टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
अपने क्षेत्रों के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को सदन में पेश कर एक मिशाल कायम किया है। बताया जाता है कि 29 जुलाई से 2 अगस्त तक की कारवाही में लगातार भाग लेकर जनहित मुद्दों को सदन के पटल पर रखने वाले टुंडी विधायक पहले विधायक हैं।आज गुरुवार को भी अपने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवों की जनहित मुद्दों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।
सर्वप्रथम धनबाद जिले के धरोहर मानें जाने वाला एवं पर्यटकों की पहली पसन्द तोपचांची झील आज़ कई समस्याओं से जूझ रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए विधायक मथुरा प्रसाद ने सरकार से उक्त झील परिसर में बने जलस्रोत नाला पर पुल पुलिया,पथ, ग्रीन पार्क, शौचालय आदि कार्यों का जीर्णोद्धार जो जनहित में बेहद जरूरी है करने की मांग किया है।
साथ ही 21 से 50 बर्ष की महिलाओं को पेंशन योजना लागू किए जा रहे हैं उसी तरह झारखंड आन्दोलनकारियों के रूप में चयनित होने के उपरांत की बाध्यता को समाप्त करते हुए जिला स्तरीय शिविर लगाकर शेष बचे सभी आन्दोलनकारियों को चयनित कराकर सम्मान राशि देने की मांग सरकार से किया वहीं आसन के माध्यम से सरकार का ध्यान डुहाटांड मौजा नं47 खाता नं103 प्लांट नं 236रकवा 48 डी गैर आबाद भूमि का ग़लत तरीके अधिग्रहण तथा संबलपुर मौजा संख्या 11खाता नं 45 प्लांट नं 120रकवा 18 एकड़ गैर आबाद भूमि को भू-माफियाओं एवं राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा अनियमितता पूर्वक भूमि का मूल रूप बदलकर पंजी 2 में परिवर्तित कर विक्रय प्रक्रिया की जा रही है।आसन के माध्यम से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सरकार से आग्रह किया है कि वर्णित गैर आबाद भूमि का उचित जांच कराकर अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई किया जाएं।
Thank you for sharing with us, I think this website genuinely stands out : D.