Short News
सनशाइन इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया
नन्हे मुन्ने बच्चो ने कृष्ण लीलाओं का किया मंचन
- मारवाड़ जंक्शन
राकेश चौहान, बाली
सनशाइन इंटरनेशनल स्कूल मारवाड़ जंक्शन में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।
जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने कृष्ण राधा के वेश में स्वांग रचकर कृष्ण लीलाओं का मंचन किया। निर्देशक विजेश्वर चौहान ने कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। साथ ही कृष्ण सुदामा की सच्ची मित्रता का भी परिचय दिया।
इस मौके पर निर्देशक विजेश्वर चौहान, प्रिंसिपल चेतना चौहान, वाईस प्रिंसिपल दुर्गा कौर, भावना मालवीय, बिन्ना व्यास, हेमलता, सलाम बानो, अंजू सीरवी, पवन कंवर, हीना, पूजा सोनी, मधु सेन, कीर्ति रावल सहित बच्चे मौजूद थे।