सपा विधायका नसीम सोलंकी को धमकाना पड़ा भारी, आरोपी धीरज चड्ढा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी और सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकाने वाले आरोपी धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी धीरज के खिलाफ कानपुर के स्वरूप नगर थाने में केस दर्ज किया गया है.
आरोपी धीरज चड्ढा ने खुद को हिंदूवादी नेता बताया है और स्वीकार किया है कि वायरल ऑडियो में उनकी ही आवाज है. क्या था पूरा विवाद दरअसल सोशल मीडिया पर सपा विधायक नसीम सोलंकी की ऑडियो वायरल हो रही है. ऑडियो में दूसरी आवाज धीरज चड्ढा की है. आरोपी धीरज का कहना है कि उन्होंने नसीम सोलंकी से हिंदू क्षेत्रों में अलाव न जलाने पर ऐतराज जताया था. फिर नसीम सोलंकी के कथित जवाब में चिता जलवाने की बात कहने पर धीरज ने उन्हें जूते से मारने की धमकी दी. ‘सपा सरकार में प्रताड़ित किया जाएगा’.
पूरा विवाद सामने आने के बाद आरोपी धीरज का कहना है कि उन्हें पता है कि सपा की सरकार आने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा.मगर वह इसके लिए तैयार हैं. दूसरी तरफ इस पूरे विवाद पर नसीम सोलंकी ने कहा था कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगी. बता दें कि अब पुलिस ने आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर लिया है.
नसीम सोलंकी पहले भी कर चुकी हैं धीरज को माफ
दरअसल ये पहला मौका नहीं है जब धीरज ने नसीम सोलंकी को धमकी दी हो. उपचुनाव के दौरान जब सपा की प्रत्याशी बनकर नसीम सोलंकी मंदिर में गईं थी और महादेव की पूजा की थी, उस दौरान भी धीरज ने उन्हें धमकी दी थी. मगर उस समय नसीम सोलंकी ने धीरज को माफ कर दिया था और उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था. मगर इस बार सपा विधायक नसीम ने कानूनी कार्रवाई की है.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.