NewsReligious

समरसता यात्रा का नोहर में भव्य स्वागत एवं सभा का आयोजन

नोहर। रामदेवरा रुणेचा धाम से आई पवित्र अखंड ज्योत के दर्शन और समरसता प्रसाद ग्रहण करने का मुख्य उद्देश्य जातिगत भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता स्थापित करना है। यह बात साहवा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी के रामदेव मंदिर में आयोजित सामाजिक समरसता सभा में प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कही।

उन्होंने कहा कि 675 वर्ष पूर्व रामदेवजी ने तिरस्कृत व पिछड़े वर्ग के साथ मेल-मिलाप और उनके घर भोजन करने का साहसिक कार्य किया। आज उसी रामदेवजी को मानने वाले लोग समाज के पीड़ित वर्ग को गले लगाने में असफल हैं। रामदेवजी के जीवन व उनके आदर्शों का अनुसरण ही इस यात्रा का मूल मंत्र है।

महंत योगी रामनाथ अवधूत ने सभा में जातिगत विषमता को मिटाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता स्थापित करने के लिए सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर चलना होगा। महंत ने समस्त हिंदू समाज से समय-समय पर आयोजित समरसता कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की और कहा कि आपसी भेदभाव को खत्म कर ही हिंदू समाज को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने इस यात्रा को सामाजिक एकता का अद्वितीय प्रयास बताया।

राजेश पटेल ने संत रविदास के कथन ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ और स्वामी रामानंदाचार्य के संदेश ‘जाति-पाति पूछे ना कोई, हरि को भजै सो हरि का होई’ का हवाला देकर हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने मातृशक्ति से अपने परिवार के पुरुषों को धर्म और राष्ट्र के प्रति जागरूक रखने की अपील की। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी।

इससे पूर्व चक राजासर में यात्रा रथ का भव्य स्वागत हुआ। यहां से बाइक व वाहन रैली के माध्यम से रामदेव मंदिर तक यात्रा पहुंची। मार्ग में पुष्पवर्षा और मातृशक्ति कलश यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक चानणराम रैगर, सुमनदेवी, शिवभगवान डिग्वाल और गोपीराम कटारिया ने नेतृत्व किया। सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले अनेक लोगों को बाबा रामदेव स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में साहित्यकार शिवराज भारतीय की पुस्तक “बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित सबद सवामणी” का विमोचन भी हुआ। विभाग संगठन मंत्री भूपेश वैष्णव, धर्म प्रसार प्रमुख इंद्र नांदीवाल, जिला मंत्री कृष्ण गेदर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button