समाज और राष्ट्र के लिए जीने के संकल्प तथा पारितोषिक वितरण के साथ बाल अभिरुचि शिविर संपन्न

सादड़ी। स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा सात दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव, सेवा भारती खंड संयोजक मनोज गेहलोत व समाज सेवी एडवोकेट संजय बोहरा व विनोद मेघवाल के सानिध्य में समाज व राष्ट्र के लिए जीने के संकल्प व पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया।

शिविर संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि भारत माता व स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरू हूए समापन समारोह में सर्वप्रथम वैभव श्री प्रमुख मोहनलाल सोलंकी ने सेवा गीत हम सेवक है मानवता के …प्रस्तुत किया तत्पश्चात शिविर सहसंयोजक निकिता रावल ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल व राजेश्वरी सिंह के निर्देशन में शिविरार्थियों ने सीखे गए योग प्राणायाम, आत्मरक्षा, पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया।देव व नंदनी ने अनुभव कथन किया। सेवा भारती सह प्रांत मंत्री ने बाल अभिरुचि शिविर को संस्कार सिंचन का माध्यम बताते हुए समाज व राष्ट्र के लिए जीने का संकल्प दिलाया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव व सेवा भारती खंड संयोजक मनोज गेहलोत ने दक्ष प्रशिक्षक मोहनलाल सोलंकी, सरस्वती पालीवाल व निकिता रावल को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर एडवोकेट संजय बोहरा, एडवोकेट विनोद मेघवाल, नारायण लाल हिंगड़ ने सभी शिविरार्थियो को भारत विकास परिषद व सेवा भारती की ओर से प्रमाणपत्र व उपहार भेंट किए। भारत विकास परिषद के सचिव डॉ गिरधारी लाल देवड़ा ने आभार व्यक्त किया।मंच संचालन कालूराम गोयल ने किया।इस अवसर पर डॉ मानसिंह भदौरिया, महेंद्र देवपाल, गिरीश अरोड़ा,दिलीप सोनी, कैलाश सोनी,कुशाल सोनी,लक्ष्मी,कविता दवे, प्रवीण सोलंकी समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे। अरविंद परमार, राजकुमार, विजय सिंह गौड़ ,दिनेश लूणिया ने व्यवस्था संभाली।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद व सेवा भारती समिति प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में बाल अभिरुचि शिविर का आयोजन करती है।इस शिविर में 70भैया बहनों ने भाग लेकर अपनी रुचि को अभिव्यक्त किया।










