NewsEducation & CareerLocal News

सरकारी स्कूल में किया भामाशाहों का सम्मानः जैन संघ ने स्कूल भवन का 70 लाख रुपए से करवाया जीर्णोद्धार

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

बाली के समीप बेड़ा में संभवनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैन संघ के भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आचार्य चिदानंद का सानिध्य रहा।

IMG 20241227 WA0046

समारोह की शुरुआत आचार्य चिदानंद, प्रधानाचार्य सखाराम मीणा, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणावत और सरपंच साहिबा भगीरथ मीणा ने फीता काटकर की। इस अवसर पर आचार्य चिदानंद ने कहा कि शिक्षा के मंदिर से भगवान बनकर बाहर आते हैं। उन्होंने भामाशाहों के योगदान की सराहना करते हुए स्कूल और जैन संघ को धन्यवाद दिया।

70 लाख रुपये से हुआ स्कूल का जीर्णोद्धार

विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि जैन संघ की ओर से किए गए 70 लाख रुपये के सहयोग से स्कूल का जीर्णोद्धार किया गया। इस राशि का उपयोग स्कूल भवन के विकास, छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए किया जाएगा।

समारोह के दौरान, जैन संघ के भामाशाहों का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सखाराम मीणा ने कहा कि यह कार्य स्कूल के छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है।

IMG 20241227 WA0015

कार्यक्रम में जैन संघ के अध्यक्ष गुणवंत जैन, कांतिलाल जैन, उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह राणावत, सरपंच भगीरथ मीणा, जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा, पूर्व प्रधान कपूरराम मेघवाल, अर्जुन सिंह पंवार, देवीसिंह चौहान, चुन्नीलाल मोबरसा, हीरालाल घांची और सुकन टेलर सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button