सरदार नगर निवासी दिनेश जीनगर (कनिष्ठ सहायक) का फिर से हुआ गृह जिले में पदस्थापन

- बनेड़ा
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश पत्रक क्रमांक एफ 37(07)परावि प्रशा 2/मंत्रालय/स्थापन 07 2024 फाईल न. 52949 ज़ारी कर सभी कनिष्ठ सहायकों को तत्काल उनके गृह क्षैत्र में करने का आदेश किया गया है
साथ ही 7 दिन में जोइनिंग करने को कहा है।इसी आदेश की पालना में कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार जीनगर का ग्राम पंचायत खंडार पंचायत समिति सवाईमाधोपुर से पंचायत समिति बनेड़ा किया गया है उक्त आदेश के लिए दिनेश कुमार जीनगर ने मदन दिलावर ,पंचायती राज मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर व स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद् ज्ञापित किया, उन्होंने बताया कि द्वारा पंचायती राज विभाग में गृह जिले से बाहर कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों की पीड़ा को महसूस करके उनके कार्य व्यवस्थार्थ पदस्थापन अपने गृह जिले में कर दिए है।
साथ ही माननीय विधायक लाला राम बैरवा एवं क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हम जैसे कर्मचारियों को इस तरह राज्य हित में पदस्थापन कर हमें अनुग्रहित किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने हम सभी कार्मिकों की पीड़ा को समझा जो 12 वर्षों से परिवार से दूर रह रहे थे । इतनी बड़ी तादात में सभी को घर पहुंचाना ये सब मंत्री महोदय की सुलझी हुई सोच से संभव हुआ है।