सरदार नगर प्रीमियर लीग 10 का ख़िताब केपिटल्स ने जीता
- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता फ़ाइनल मैच सरदार नगर इंडियंस वर्सेज सरदार नगर केपिटल्स के बिच हुआ।
जिसमे पहले बेटिंग करते हुए केपिटल्स ने 12 ओवर में 106 रन बनाये पीछे मुकाबला करने उतरी सरदार नगर इंडियंस 12 ओवर में 104 रन ही बना सकी और सरदार नगर केपिटल्स ने 2 रन ने मैच जीता। मैन ऑफ़ द सीरीज शंकर लाल जाट रहे। बेस्ट बेस्टमैन मुकेश माली और बेस्ट बॉलर दौलतराम गाडोलिया रहे।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शंकर लाल माली ने बताया इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी युवा समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत थे। विशिष्ट अतिथि बनेड़ा सरपंच सम्पत माली, महेंद्र सिंह राठौड़, गाडरी समाज पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल गाडरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल जाट ने की।
इस दौरान घनश्याम माली, राजू माली, बंटी कुमावत, जाकिर मंसूरी, शिवा माली, भवर लाल साहू, बिन्नू जोशी, सुरेश कुमावत, ओम प्रकाश कुमावत, अम्बा लाल जाट, छोटू माली, सांवर लाल जाट सहित सभी टीमों के ऑनर सहित खिलाड़ी व ग्रामवासी मौजूद रहे मंच का संचालन राजू माली कोच ने किया