सरदार नगर में ग्राम पंचायत स्तरीय 78 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया
- बनेड़ा
कस्बे के रा. उ. मा.वि.सरदारनगर मे हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सरपंच बालुराम जाट ,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली , शिक्षाविद रामस्वरूप जोशी , सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन करके किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि सरपंच बालूराम जाट ने ध्वजारोहण कर व मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया ।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायणतेली द्वारा उत्साहवर्धन हेतु मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया वहीं उनके द्वारा सत्र 2024-25 में 12वी बोर्ड कक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 51000/- रु. देने की घोषणा भी की गयी। आजादी के इस पर्व पर शिक्षाविद पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामस्वरूप जोशी, शिक्षाविद रमेश जोशी ,युवा समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर कुमार दमामी, SDMC एवं SMC के समस्त सदस्य,उपसरपंच मोहन लाल कुमावत, राम लाल कुमावत ,गोपाल गाडरी , सुरेश जाट ,कैलाश माली , कन्हैयालाल माली,उगमीचंद कुमावत ,चांदु माली ,गोपाल गिरी ,शंकर माली ,नंद लाल तेली, आदि इस कार्यक्रम में मंचाशीन अतिथियों के रुप में उपस्थित रहे ।वहीं राजकीय कर्मचारी निजी विद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षण गण सहित सैकड़ों की तादाद में सरदार नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
“विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र भक्ति आधारित, उदबोधन, लघुनाटिका गीत तथा नृत्य की सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुति दी गयी इसी क्रम मे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विद्यार्थियों हेतु संदेश का वाचन भी किया गया ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया संस्था प्रधान अंशु वर्मा द्वारा ग्रामवासियों को आजादी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन तथा मंच संचालन सुश्री किरण कुमारी मीणा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में ग्राम पंचायत द्वारा समस्त विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई ।तत्पश्चात विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक रखी गयी जिसमें सभी सदस्यों की सर्वसहमति से विधालय विकास हेतु प्रस्ताव लिए गये। वहीं मौजूदा व्यवस्था के लिए समिति के सभी सदस्यों ने विधालय विकास हेतु गये कार्यों की सराहना की गई।
I’m still learning from you, but I’m trying to achieve my goals. I absolutely enjoy reading all that is written on your site.Keep the information coming. I enjoyed it!