शाहपुरा न्यूज
सरपंच संघ शाहपुरा ने दी ,विधायक लालाराम बैरवा को जन्मदिन की अग्रिम बधाई
शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा का 18दिसम्बर को आने वाला जन्मदिन को लेकर शाहपुरा उपखंड के सभी सरपंचों ने विधायक के जन्मदिवस से पूर्व ही आज डाक-बंगला शाहपुरा पहुंचकर विधायक लालाराम बैरवा का माल्यार्पण कर केक काटकर मुंह मिटाकर जन्मदिवस मनाया। साथ ही सरपंच संघ द्वारा आने वाले जन्मदिवस पूर्व 7 दिवसों तक विभिन्न सेवा कार्य कर जन्मदिवस मनाने का निर्णय भी सरपंच संघ शाहपुरा ने लिया। इस आत्मीयता भरे मान व सम्मान के लिए विधायक लालाराम बैरवा उपस्थित सभी सरपंचों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।