VIDHYA BHARATI NEWSEDUCATION
सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा चतुर्थी की अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा चतुर्थी की अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई।
सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा चतुर्थी की अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय, प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी, आचार्य भुवनेश ने मां भारती, ओम, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने अभिभावकों से भैया बहनों की पढ़ाई, पौष्टिक खान-पान एवं विद्यालय की गतिविधियों में बालक की सहभागिता हेतु आग्रह किया एवं उन्होंने बताया अभिभावकों के सुझाव से विद्यार्थी का विश्लेषण कर समीक्षा के आधार पर सुधार होगा। अभिभावकों ने भैया बहनों की प्रगति पुस्तिकाएं देखीं एवं अपने सुझाव रखे।
विद्यालय की रजत जयंती वर्ष के निमित्त स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा दसवीं निवेदिता( निवेदिता परिसर) एवं चतुर्थी केशव (केशव परिसर)और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा एकादशी निवेदिता, सप्तमी निवेदिता, तृतीया निवेदिता को पुरस्कृत किया गया।