- सरूपगंज, सिरोही, माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
स्वरूपगंज में भाजपा सेवा – पखवाड़े के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर शीतला माता मंदिर के सामने मां गायत्री हॉस्पिटल स्वरूपगंज एवं जीबीएच जनरल एवं केंसर हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी भुवनेश पुरोहित ने बताया कि शिविर मां गायत्री हॉस्पिटल स्वरूपगंज में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया गया। जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 286 के जांच कर 40 मरीजो को निःशुल्क उपचार के लिए जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल ले जाया गया। शिविर में हाथ, पैर घुटनों व हड्डी रोग समस्याएं बच्चेदानी व उसमें गांठ, स्तन गांठ, शरीर के किसी भाग में गांठए वेरीकोस वेंस की समस्या व अन्य स्त्री रोग समस्या, पेशाब में जलन, पथरी, मूत्र रुकना और अन्य मूत्र संबंधी समस्याएं, बवासीर, फिस्टुला, फिशर, हाइड्रोसील, अंडकोश संबंधी समस्याएं, मिर्गी, चलते समय श्वास फूलना, शुगर, हाई बीपी, कॉलेस्ट्रोल की जांच निशुल्क की गई।
इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी राजेंद्र गहलोत, सेवा पखवाड़ा संभाग प्रभारी गजपालसिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, बाबूभाई पटेल, महामंत्री नरपत सिंह, व्यापार मडाल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य पवन अग्रवाल, पूर्व उपप्रधान विनोद दवे, वीएसपी के कैलाश सिंदल, कैलाश माली, हेमंत शर्मा, कालूराम माली, देवाराम गरासिया, गणपत जानी, जितेंद्रसिंह, गिरधर मोरेशा, माधुराम प्रजापत, खुशवंतसिंह हीरालाल चौधरी, मादूराम देवासी, रूपाराम देवासी, प्रवीण सुथार, विजय अग्रवाल, विपेश गरासिया सहित मौजूद रहे।