Short News

सरोकार और स्नेह से सजी दौलत देवासी की जन्मदिन समारोह

प्रमोदपाल सिंह मेघवाल
वरिष्ठ पत्रकार

पूर्व जिला परिषद् सदस्य पाली 

 

व्हाट्सप्प

देसूरी। दूदापुरा ग्राम पंचायत के सरपंच दौलत देवासी का जन्मदिन हर्षोल्लास और सामाजिक एकजुटता के बीच मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय और समाजसेवियों ने उन्हें माला-साफा पहनाकर और केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा, पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसीराम बोस, अम्बेडकर परिसंघ के सुरेश भाटी, देवासी समाज के युवा और बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान दौलत देवासी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की गई और उपस्थित लोगों ने उनके समाज के प्रति किए जा रहे सकारात्मक योगदान को याद किया। देवासी के प्रशंसकों ने उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। समारोह में उपस्थित लोगों ने देवासी समाज में एकजुटता और सामूहिक विकास पर जोर दिया। इस मौके पर दौलत देवासी ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपना सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button