News

सर्दी से राहत, बोरवेल सुरक्षा और गणतंत्र दिवस तैयारियों पर जोर: साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न: गणतंत्र दिवस तैयारियों के निर्देश, ठंड से राहत हेतु इंतजाम सुनिश्चित करने पर जोर

धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने अत्यधिक सर्दी के मद्देनजर रैन बसेरों एवं आश्रय स्थलों के इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं ताकि निराश्रित लोग शरण लेकर अपना बचाव कर सकें। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने हाल ही में बोरवेल में हुई घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत स्तरीय टीमों से सर्वे कराकर अनुपयोगी बोरवेल को चिन्हित कर बंद कराने के निर्देश दिये। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद को संबंधित सड़कों पर पेचवर्क और दुरुस्तीकरण का कार्य शीघ्र कराने की बात कही।

174831 Image 5c8cd5b3 c6cb 4991 8806 84a92316a366

जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों और जनसुनवाई में प्राप्त मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने पर जोर देते हुए कहा कि दीर्घकाल से लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने औसत निस्तारण समय में कमी लाने और गुणवत्तापूर्ण समाधान प्रदान कर परिवादियों को राहत और संतोष देने के निर्देश दिये।

उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये और मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के आयोजन हेतु सभी माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा, राजस्व, माइनिंग, सेल टैक्स और परिवहन विभाग को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एएन सोमनाथ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button