टुंडी न्यूजNational News

सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश प्रभारी द्वारा आपसी मतभेद को चंद मिनटों में सलटाया गया

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी —दीपक पाण्डेय — सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश प्रभारी सह सी आई डी के चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन ने संवेदक एवं पेटी ठीकेदार द्वारा वर्षों से चला आ रहा मतभेद को चंद मिनटों में सुलझा लिया और दोनों पक्षों को राज़ी खुशी गतंव्य को भेजने में कामयाब रहे।

प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी के एकलव्य विद्यालय एवं सरकारी डिग्री कॉलेज करमाटांड का निर्माण कार्य संवेदक मुन्ना सिंह के नाम आवंटित कर किया गया तभी उक्त संवेदक द्वारा कार्य को पेटी ठीकेदार अब्दुल मजीद अंसारी को बिना सहमति पत्र के काम को आवंटित कर दिया गया।

पहले तो सब कुछ ठीक ठाक चला पर कार्य जब अंतिम चरण में पहुंचा तो संवेदक द्वारा पेटी ठीकेदार को लेन देन में काफी फजीहत करने लगा कार्य का सहमति के तौर पर कुल राशि 33 लाख 60 हज़ार 132 रूपए का था जिसमें संवेदक द्वारा पेटी ठीकेदार को 20 लाख 43 हज़ार 860 रूपए तक का भुगतान बेहिचक कर दिया गया और कार्य भी पूर्ण हो चुका था शेष राशि 13 लाख 16 हजार 272 रूपए की मांग जब पेटी ठीकेदार अब्दुल मजीद अंसारी के द्वारा किया जाने लगा तो संवेदक अपनी मनमानी पर उतर गया और कार्य की मापी कराया गया।

मापी के बाद संवेदक मुन्ना सिंह ने एक रूपया भी नहीं निकलने की बात बताईं मजेदार बात तो यह है कि इतनी बड़ी डील में दोनों पक्षों की ओर से सहमति पत्र पर किसी प्रकार का हस्ताक्षर नहीं किया गया।जब विवाद बढ़ने लगा तो भुक्तभोगी अब्दुल मजीद अंसारी ने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक अपनी गुहार लगाई परंतु कहीं से भी न्याय नहीं मिल पाया अंतिम में भुक्तभोगी ने सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण सह सी आई डी चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन को अपनी आपबीती सुनाई जहां त्वरित समाधान करने के लिए आज मनियांडीह थाना प्रभारी शिवकुमार एवं सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण सह सी आई डी चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन की अध्यक्षता में दोनों पक्षों का बातें सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

किसी कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में कार्य की‌ मापी दोबारा कराईं जायेगी तभी भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी यह बात दोनों पक्षों को उचित लगा ओर दोनों पक्ष हंसी खुशी अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर निकल गया। मौके पर सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण सह सी आई डी चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन, उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी साहब,मनियांडीह थाना प्रभारी शिवकुमार,अवर निरीक्षक जगदीश सिंह, समाजसेवी फेलेन सोरेन,कमारडीह पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी, झामुमो नेता अनवर अंसारी, संवेदक मुन्ना सिंह, मुर्तज अंसारी,पेटी ठीकेदार अब्दुल मजीद अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button