Short News
सलाहकार समिति की मीटीग हुई सम्पन्न
आज दिनांक 26.07.2024 को एच के हाई टेक आई टी आई सिन्दरू, सुमेरपुर में सलाहकार समिति (IMC) की मीटिंग रखी गई जिसमे संस्थान में प्रवेश,परिणाम प्लेसमेंट से सम्बन्धित वर्तालाप हुई एवं गरीब छात्रों को छात्रवृति देने के लिए सहमती हुई |
इसके बाद कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 2 मीनट का मोन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित एवं सदस्य सचिव इंजी.एम. सी. नेहरा ने कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में बताया तथा एडमिशन को ज़्यादा से ज़्यादा कैसे बढ़ाना इसके उपर विचार विमर्श किया गया समिती अध्यक्ष नारायण सिंह राजपुरोहित सदस्य सचिव इंजी. एम. सी. नेहरा सदस्य अमित मेहता, सदस्य श्याम सिंह जोधा,सदस्य अमृत शर्मा प्रशिक्षक सदस्य भरत कुमार दत्ता छात्र सदस्य ललित सुथार उपस्थित रहे