सांसद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म
- भीलवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने के उद्देश्य से बनी फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट को आज भीलवाड़ा सासंद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से देखी।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी फ़िल्म “साबरमति रिपोर्ट” को समर्थन दिया है व कहा, इस फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सामने आ रही है। 2002 में फर्जी खबरें चलाकर व झूठ बोलकर प्रोपेगेंडा चलाया गया, लेकिन अब इस फ़िल्म के माध्यम से सच्चाई सामने आ रही है। आम आदमी को ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए ताकि गोधरा कांड की सच्चाई उन्हें पता चले। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थियेटर में भारत माता की जय के नारे लगाए।
फ़िल्म देखने पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, हमीरगढ़ पालिकाध्यक्ष रेखा परिहार, राकेश ओझा, प्रेम गर्ग , कन्हैया लाल स्वर्णकार, नंदलाल माली, बाबूलाल टांक, कल्पेश चौधरी, गोवर्धन सिंह कटार, लंकेश पाराशर, नंदलाल माली, मनीष सबदानी, रोशन मेघवंशी, विमल जैन, हेमेंद्र सिंह, ओम पराशर, गौतम शर्मा, कैलाश सुवालका, दिनेश सुथार, मधु शर्मा, सुनीता कटारिया, प्रीति झुरानी आदि उपस्थित थे।