भीलवाड़ा न्यूजPoliticsState News

सांसद दामोदर अग्रवाल की दिल्ली में नितिन गडकरी और महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर से शिष्टाचार भेंट

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

नई दिल्ली/भीलवाड़ा (राजस्थान) – भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद दामोदर अग्रवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कई अहम शिष्टाचार भेंटों के माध्यम से क्षेत्रीय विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण संवाद किया।

नितिन गडकरी से मुलाकात: ₹100 करोड़ की स्वीकृति के लिए जताया आभार

सांसद दामोदर अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर भीलवाड़ा क्षेत्र के दो प्रमुख राजमार्गों के विकास के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹100 करोड़ की स्वीकृति पर जनता की ओर से आभार प्रकट किया।

IMG 20250624 WA0026

सांसद कार्यालय के प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि यह धनराशि सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और क्षेत्र के आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी।


Read More –  NTC धारकों के लिए रोजगार का रास्ता: ITI ट्रेड में “सम्पूर्ण कौशल विकास” है सफलता की कुंजी – R.K. जांगिड़


सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि आने वाले समय में भी भीलवाड़ा के अधूरे सड़क विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र को अधोसंरचना के स्तर पर मजबूती मिले।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर से महत्वपूर्ण बैठक

इसके पश्चात सांसद दामोदर अग्रवाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया राहटकर से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

सांसद अग्रवाल ने कहा,

“देश की आधी आबादी के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने में राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। यह संस्था महिलाओं के लिए एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरी है।”

सांसद ने विजया राहटकर को भीलवाड़ा आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। सांसद ने उन्हें एक सौम्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व वाली महिला बताते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव और नेतृत्व से भीलवाड़ा की महिलाओं को नई प्रेरणा प्राप्त होगी।


डोनेट करें

आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।



🖱️ अधिक जानकारी के लिए यहां मुख्य पेज पर विजिट करें

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. I believe this is among the so much important information for me. And i’m satisfied reading your article. But wanna statement on some normal issues, The website style is perfect, the articles is in reality great : D. Just right activity, cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button