सांसद दामोदर अग्रवाल की दिल्ली में नितिन गडकरी और महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर से शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली/भीलवाड़ा (राजस्थान) – भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद दामोदर अग्रवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कई अहम शिष्टाचार भेंटों के माध्यम से क्षेत्रीय विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण संवाद किया।
नितिन गडकरी से मुलाकात: ₹100 करोड़ की स्वीकृति के लिए जताया आभार
सांसद दामोदर अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर भीलवाड़ा क्षेत्र के दो प्रमुख राजमार्गों के विकास के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹100 करोड़ की स्वीकृति पर जनता की ओर से आभार प्रकट किया।

सांसद कार्यालय के प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि यह धनराशि सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और क्षेत्र के आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी।
Read More – NTC धारकों के लिए रोजगार का रास्ता: ITI ट्रेड में “सम्पूर्ण कौशल विकास” है सफलता की कुंजी – R.K. जांगिड़
सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि आने वाले समय में भी भीलवाड़ा के अधूरे सड़क विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र को अधोसंरचना के स्तर पर मजबूती मिले।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर से महत्वपूर्ण बैठक
इसके पश्चात सांसद दामोदर अग्रवाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया राहटकर से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
सांसद अग्रवाल ने कहा,
“देश की आधी आबादी के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने में राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। यह संस्था महिलाओं के लिए एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरी है।”
सांसद ने विजया राहटकर को भीलवाड़ा आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। सांसद ने उन्हें एक सौम्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व वाली महिला बताते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव और नेतृत्व से भीलवाड़ा की महिलाओं को नई प्रेरणा प्राप्त होगी।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।













