सादड़ी की सांस्कृतिक खुशबू से महका पूना : श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ का 37वां स्नेह सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न

पूना – दीपक जैन: राजस्थान की सांस्कृतिक नगरी सादड़ी की मिट्टी की सुगंध और परंपराओं को जीवंत रखने का प्रयास एक बार फिर देखने को मिला जब श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ, पूना ने अपने 37वें स्नेह सम्मेलन 2025 का आयोजन अत्यंत उत्साह, उमंग और गरिमा के साथ किया।
लगातार 37 वर्षों से आयोजित हो रहा यह सम्मेलन सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समर्पण और पारिवारिक मेल-मिलाप का प्रतीक बन चुका है। इस वर्ष का आयोजन वर्धमान सांस्कृतिक केंद्र में संघ के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद सुभाष परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के प्रमुख अतिथि और प्रेरक वक्तव्य
इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण रहे उद्योग जगत के अग्रणी हस्ताक्षर – माणिकचंद समूह के चेयरमैन प्रकाश धारीवाल और केवल किरण क्लोदिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत जैन।
प्रकाश धारीवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “यह अत्यंत गर्व का विषय है कि सादड़ी के लोग अपनी कर्मभूमि पूना में बसने के बावजूद मातृभूमि की परंपराओं और मूल्यों को संजोकर रखे हुए हैं।”
हेमंत जैन ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उद्योग में अग्रसर सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने युवा पीढ़ी को आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक पारिवारिक व्यवसायों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
नवीन निर्देशिका 2025 का विमोचन
सम्मेलन के दौरान श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ की नवीन निर्देशिका (डायरेक्टरी) 2025 का भी विधिवत विमोचन किया गया। इस निर्देशिका में संघ के सदस्यों का विस्तृत परिचय, पारिवारिक विवरण, शैक्षणिक योग्यता और वैवाहिक जानकारी संकलित की गई है, जिससे आपसी संवाद और समाज की एकजुटता को नई दिशा मिलेगी।
मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐतिहासिक स्वराज, ऑपरेशन सिंदूर, महाभारत, परंपरा से आधुनिकता, खेल का स्वाद और ऑनलाइन स्कैम – एक जाल जैसे कार्यक्रमों में 200 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया।
इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सामाजिक संदेश भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए।
सम्मेलन का समापन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत अमित मुथा द्वारा स्वागत भाषण व प्रस्तावना से हुई, जबकि समापन पर संघ के सचिव दिनेश भंडारी ने सभी गणमान्य अतिथियों, सदस्यों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर खुबीलाल राठौड़, गिरीश राठौड़, दिलीप सुंदेशा सहित कई सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।
श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ, पूना का यह स्नेह सम्मेलन न केवल राजस्थानी संस्कृति की गौरवमयी छवि को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब एकजुटता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को साथ लेकर चलें, तो प्रवास में भी अपनी जड़ों से जुड़ा रहना संभव है।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।
One Comment