News
सादड़ी के समाज बंधु पहुंचे देवासी समाज महाकुंभ में
सादडी नगर से देवासी महाकुंभ जोधपुर के रावण के चबूतरे के मैदान में आयोजित महाकुंभ में बस द्वारा समाज बंधु रवाना हूये। सादड़ी के रणकपुर रोड रणकपुर रोड स्थित रेबारियों की ढाणी से बस द्वारा युवा एवं एवं पंच पटेल महाकुंभ में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।
इस कार्यक्रम में सभी समाजबंधु अपनी पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे।
इस दौरान जालाराम देवासी, नारायण राईका, रामलाल, हरिलाल,रुपाराम, इन्दाराम, चतराराम, हिम्मत, फगाराम, सुखराज, गंगाराम, घीसुलाल, मांगीलाल,वीराराम, थानाराम , घेवरचंद, राकेश, सतीष, समेत कई युवा व बुजुर्ग रवाना हूये।