सादड़ी: ठाकुरसा श्री ताराचंदजी बावजी की पुण्यतिथि पर भक्ति संध्या और श्रद्धांजलि कार्यक्रम 20 अप्रैल को
स्मारक संघ द्वारा पुण्यतिथि पर भक्ति संगीत और विशेष आयोजन

सादड़ी। ठाकुरसा श्री ताराचंदजी बावजी (दादोसा) की पुण्यतिथि के अवसर पर ठाकुरसा श्री ताराचंदजी कावेडीया स्मारक संघ द्वारा भक्ति संगीत संध्या और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था सचिव अशोक कावेडिया व कार्यकारिणी सदस्य कुमारपाल कावेडिया ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम 21 अप्रैल 2025, सोमवार को वैशाख वद 8, संवत 2082 (कृष्ण पक्ष) के दिन आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी। इसके अलावा, 20 अप्रैल को शाम 7 बजे भक्ति संगीत संध्या का भी विशेष आयोजन रखा गया है, जिसमें जैन संगीत रत्न संजय रांका अपनी प्रस्तुति देंगे।
सभी समाजबंधुओं को आमंत्रण
स्मारक संघ की ओर से सभी कावेडीया बंधुओं एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में सादड़ी पधारकर श्रद्धांजलि अर्पित करें। साथ ही, संघ ने सभी महानुभावों से तन-मन-धन से सहयोग करने का निवेदन किया है। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अपना नाम पंजीकृत कराने की अपील की गई है।
संस्था के पदाधिकारी एवं आयोजन समिति
संघ द्वारा इस विशेष कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। आयोजन समिति में निम्नलिखित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं:
अध्यक्ष: विजय मदनराजजी कावेडीया
उपाध्यक्ष: विनय कावेडीया
सचिव: अशोक कावेडिया
कोषाध्यक्ष: तुषार कावेडिया
सह कोषाध्यक्ष: ललितकुमार कावेडीया
सहमंत्री: दिलीप कावेडीया
समन्वयक: हरिष अजयराजजी कावेडीया
कार्यकारिणी सदस्य:
लालचंदजी कावेडीया, दिलीप कावेडीया, प्रकाश कावेडीया, पंकज कावेडीया, महेश कावेडीया, सुकनराज कावेडीया, दीपक कावेडीया, हितेंद्र कावेडीया, राजेश कावेडीया, दिवेश कावेडीया, कुमारपाल कावेडीया
सलाहकार मंडल:
प्यारचंद बालचंदजी कावेडीया, पोपटलाल कावेडीया, अशोक कावेडीया, वसंतराज कावेडीया, प्रकाश कावेडीया
संघ की ओर से आयोजन को यादगार बनाने की तैयारियां जारी इस पुण्यतिथि कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए संघ पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटा हुआ है। भक्ति संगीत संध्या में धार्मिक भजनों और संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ ठाकुरसा श्री ताराचंदजी बावजी को स्मरण किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और पुण्य लाभ प्राप्त करें।