PoliticsNews

सादड़ी: प्रवासी विधायक वर्मा ने कार्यक्रमों के माध्यम से पंचपटेलों, प्रबुद्धजन, कार्यकर्ताओ के साथ की चर्चा

सादड़ी मंडल स्तर पर प्रवास करते दौरान विधायक शशांक वर्मा ने कार्यकर्ताओ मे चुनाव को लेकर जोश एवं नई ऊर्जा का संचार कर कार्यकर्ताओ को बताया की आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस बार किस तरह भाजपा कार्यकर्ताओ को कार्य करना हैं| प्रवासी विधायक शशांक वर्मा ने श्रद्धा केंद्र मंदिर दर्शन किया, युवा चौपाल, सामाजिक पंच पटेल, नव मतदाता, सोशल मिडिया, बूथ अध्यक्ष जैसे कार्यक्रम कर हर वर्ग के साथ चर्चा कर अपने प्रवास के उदेश्यो की पूर्ति एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति सुनिश्चित की है|

भाजपा की केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत उत्तरप्रदेश की निघासन विधानसभा विधायक शशांक वर्मा बाली विधानसभा क्षेत्र मे 8 दिवसीय दौरे पर संगठन को मजबूत एवं आगामी कार्यक्रम को जानकारी लेकर सादड़ी मंडल के प्रवास पर पहुँचे, जहाँ प्रवासी विधायक वर्मा कई कार्यक्रमों के तहत आमजन बुथस्तर के कार्यकर्ता सहित प्रबुद्ध जनो से रूबरू हुए|
WhatsApp Image 2023 08 22 at 9.41.56 AM
श्रद्वा केन्द्र पर प्रबुद्ध जनो के साथ चर्चा

कार्यक्रम मे स्थानीय बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने कार्यकर्ताओ को कहा भाजपा की लीडर शीप यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो मे हैं, जिस तरह से भाजपा की मोदी सरकार मे भाजपा नए आयाम स्थापित कर रहा हैं जैसे राजस्थान मे भी नए आयाम स्थापित करने के लिए यहां भी भाजपा की डबल इंजन सरकार को लाना हैं जिसके लिए हमें मिलकर कमल के फूल पर बटन दबाना हैं ओर प्रत्येक जनता तक केंद्रीय योजना का लाभ पहुँचाना हैं|

WhatsApp Image 2023 08 22 at 9.41.55 AM
प्रवासी विधायक शशांक वर्मा ने युवा चौपाल को सम्बोधित कर आगामी चुनाव में कमर कसने की अपील करी

मंडल अध्यक्ष गोविन्द मीणा ने आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओ मे जोश भरा

WhatsApp Image 2023 08 22 at 9.41.54 AM
सर्व समाज के पंच पटेलो से आगामी विस चुनाव को लेकर चर्चा की

कार्यक्रम में उपस्थित प्रवासी विधायक शशांक वर्मा, यात्रा संयोजक भरत त्रिवेदी, अध्यक्ष गोविंद मीणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट, गणेशराम बावरी, धनाराम बावरी, भवर गोयल, महामंत्री पन्ना लाल माली, मनोहर सुथार, कृष्ण कुमार कवाडिया, भोमाराम जाट, संजय बोहरा, झालाराम देवासी, प्रभुलाल माली, कैलाश माली, कैलाश मेघवाल, भरत सेठीया, श्रवण माली, प्रफुल राव, यसवंत लोहार, पंकज सेन, श्याम सेन, समाराम चौधरी, हरिराम मेवाड़ा, मुकेश आचर्य, नरेश परमार, पकामाराज, मांगीलाल घाची, भीमाराम चौधरी, कालूराम हीरागर, बबिता जाट, सोहन मीना, इब्राहिम शम्मा, कैलाश मेघवाल, जोगेन्दर सोयल, भोमाराम जाट, राजू बेनीवाल, दिनेश माली, बाबूलाल घाची, पार्षद घीसुलाल चौधरी, नारायणराव, कालूराम हीरागर, विजय सेन, मुस्ताक भाई, मूलाराम जाट, जगदीश प्रजापत, दिलीप मालवीय, यशवंत लोहार, अधिवक्ता विनोद मेघवाल, बाबुलाल जाट, दरगाराम जाट सहित अनेको कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button