News
सादड़ी: बालिका विद्यालय में दंत चिकित्सा परामर्श शिविर शुरू
गोडवाड़ की आवाज-सादड़ी। जिला प्रशासन के स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय नवाचार के तहत आज श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कृष्णा डेंटल क्लीनिक के तत्वावधान में डाक्टर कुलदीप सोमपुरा व डा जया रावल के सानिध्य में दंत चिकित्सा परामर्श शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें पहले दिन 110 विद्यार्थियों की दंत जांच कर दंत चिकित्सा परामर्श दिया गया।
स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस शिविर में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने दोनों दंत चिकित्सकों का स्वागत किया व स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय नवाचार की जानकारी दी। डाक्टर कुलदीप सोमपुरा ने दांतो की स्वच्छता का महत्व व दंत रोगों की जानकारी दी।
डाक्टर जया रावल ने दांतो को स्वस्थ व मजबूत बनाने के उपाय बताए। तत्पश्चात डाक्टर सोमपुरा व रावल ने अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से बालिकाओं के दांतों की जांच कर दंत चिकित्सा परामर्श दिया।आज पहले दिन 110बालिकाओं की जांच कर परामर्श दिया गया।यह शिविर 5दिन तक चलेगा।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद,मधु गोस्वामी, कन्हैयालाल, कविता कंवर, रमेश सिंह, रमेश कुमार वछेटा, मनीषा सोलंकी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर पाली की प्रेरणा से शिक्षा विभाग द्वारा समस्त राजकीय विद्यालयों में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय नवाचार के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है।